Umga sun temple umga aurangabad उमगा सूर्य मंदिर उमगा औरंगाबाद
![]() |
Umga sun temple उमगा सूर्य मंदिर |
बिहार के औरंगाबाद वास्तव में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है जिन्हें सायद उतना लोगो तक प्रसार नही किया गया जितना जरूरी थी। औरंगाबाद में ऐसे कई धार्मिक स्थल है जहाँ सालो भर यहाँ सर्द्धालु मन्नत लेके आते है या घूमने आते है जैसे काफी ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर या देवकुण्ड धाम या मुस्लिम धर्म के मानने वालों अमझर शरीफ में बाबा सैयदना दादा का मजार। ये सब धार्मिक स्थलों को कोई पहचान की जरूरत नही है।
मगर इन्ही में से प्राचीन उमगा में सूर्य मंदिर भी है जो सायद ही काफी लोगो को मालूम होगा। अधिकतर लोग इस मंदिर का प्राचीन इतिहास नही जानते है साथ ही इस मंदिर की किया खासियत है इससे भी अपडेट नही है तो आइए जानते है इस प्राचीन सूर्य मंदिर के बारे में ।
Related
वैसे उमगा जगह काफी पहाड़ियों वाला है उमगा के पहाड़ियों पर कई मंदिर एवं मंदिरों के अवशेष मिलाकर मंदिर ऋखला है इसकी पश्चिमी ढलान पर पूर्वाभिमुख वृहद मंदिर है जो देव मंदिर के ही समरूप है (इसकी लम्बाई 68.60फीट x 53 फीट एवं उचॉई 60 फीट) गर्भगृह के अतिरिक्त यहॉ भी मण्डप है जो सुडौल एकाश्मक स्तम्भों के सहारे है। मंदिर में आप जैसे ही प्रवेश आप करेंगे तो प्रवेश करने के बाद द्वार के बांयी तरफ एक शिवलिंग एवं भगवान गणेश की मूर्ति भी है। गर्भगृह में भगवान सूर्य की मूर्ति है मंदिर के दाहिने तरफ एक वृहद शिलालेख है सभी मूर्तियां एवं शिलालेख काले पत्थर से बने है जो पालकालीन मूर्ति कला के उत्कृष्ट नमूने है मेजर किट्टो जो यहां भारतीय पुरातत्व विभाग के टीम में पहले व्यक्ति थे जो यहां अध्ययन करने को आये थे उन्होंने यहॉ के शिलालेख का काफी गहराई से अध्ययन किया था काफी अध्यन करने के बाद उसका अनुवाद अपने सर्वेक्षण प्रतिवेदन में दिया है
मेजर किट्टो के अध्ययन के अनुसार
इस मुख्य मंदिर के अतिरिक्त उमगा पहाड पर कई मंदिर जिनमें प्रमुख सहस्त्र शिवलिंग एवं ध्वंस शिवमंदिर है उमगा पहाड की श्रृंखालाओं पर मंदिर निर्माण की कला एवं तकनीक का भी अध्ययन किया जा सकता है उमगा के मंदिरों का निर्माण यहॉ के स्थानीय पत्थरों से ही किया गया था।
0 Response to "Umga sun temple umga aurangabad उमगा सूर्य मंदिर उमगा औरंगाबाद"
Post a Comment